Tuesday, 25 December 2007
Suitur
जो सूट करे वो सूटर! अब आप को क्या सूट करता है, क्या अच्छा लगता है यह तो आप ही बतायेगे ना आप इसे अपनी पसन्द भी कह सकते है वस्तुतः जनसाधारण से लेकर के राजा महाराजा किंवा ऋषी-मुनी तक सभी लगे रहे कि क्या उन्हें सूट कर रहा है , क्या उन्हें अच्छा लगता है अब आप बताइये कि आप को क्या अच्छा लगता है ? इस ब्लाग में हम आप को कुछ ऐसा बताने का प्रयास करेंगे कि जो आप को अच्छा लगे पसन्द हमारी ही होगी पर आप को भी पसन्द आयेगी बशर्ते आप को भारतीयता में रुची रहे
Subscribe to:
Posts (Atom)